
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों को सलाम करते हुए कहा कि वे देश की तरक्की में बड़ी भूमिका निभाते हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आज, श्रमिक दिवस के अवसर पर हम उन अनगिनत श्रमिकों के दृढ़संकल्प और परिश्रम को सलाम करते हैं जो भारत की तरक्की में बड़ी भूमिका निभाते हैं। श्रमेव जयते।’’
प्रधानमंत्री ने गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर इन राज्यों को भी बधाई दी।