You are here
Home > राजस्थान > भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार की खिंचाई की

भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार की खिंचाई की

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने अपनी ही सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान के दौरान कोटा में 16 उद्योग लगाने के लिए सहमतिपत्रों पर हस्ताक्षर हुए थे, लेकिन उनमें से एक भी धरातल पर नहीं उतरा। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक ने उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत से यह पूरक प्रश्न किया। उद्योग मंत्री ने इसका सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, ‘‘यह सभी प्रक्रियाधीन हैं’’ लेकिन किस स्तर पर हैं इसकी जानकारी नहीं दी।

उद्योग मंत्री ने पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि जिसकी आयु 45 वर्ष है सरकार उसको युवा मानती है, केवल 21-22 वर्ष आयु के व्यक्ति को नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में युवा उद्योगपतियों के माध्यम से स्वरोजगार के क्षेत्र में 500 करोड़ रूपये का निवेश करेगी। सरकार ने युवाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए संचालित ऋण योजना में अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी है। शेखावत ने माना कि कोटा में सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने में देरी हो रही है। सरकार ने वन क्षेत्र की भूमि लेने के लिए पर्यावरण मंजूरी के वास्ते प्रस्ताव भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है। मंजूरी मिलने पर वन क्षेत्र की भूमि लेकर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की कार्यवाही की जायेगी।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top