
इंदौर। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार सुबह प्रदेशभर में संस्थानों के मालिकों के घर और दफ्तारों पर कार्रवाई की। अमलतास इंडेक्स मेडिकल कॉलेज और भदौरिया ग्रुप पर कार्रवाई जारी है। इंदौर आयकर विभाग की 15 सदस्यीय टीम ने भिंड में रिटायर्ड डीएसपी अशोक भदौरिया के पैतृक मकान पर छापामार कार्रवाई की। इंदौर में भी संस्थानों के दफ्तरों और इनसे जुड़े सदस्यों के घरों पर कार्रवाई की जा रही है।आयकर विभाग की टीम पूरी जांच के बाद ही बता पाएगी कि इस कार्रवाई में क्या सामने आया। भदौरिया ग्रुप के संचालक के रिश्तेदार विजय सिंह सेंगर के यहां भी आयकर विभाग ने कार्रवाई की।