
मंदसौर । विश्वविख्यात अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर की दानपेटीयां आज गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कोषालय अधिकारी एवं पदेन कोषाध्यक्ष बृजमोहन सुरावत, एटीओ आकाश द्विवेदी की उपस्थिति में खोली गई । दानपेटी में 2000 के 17 नोट, 500 के 75 नोट, 100 के 1619 नोट, 50 के 1564 नोट, 20 के 2803 नोट, 10 के 18944 नोट, 5 के 650 नोट, 2 के 32 एवं 1 के 32 नोट, तथा 72,800.00 की चिल्लर कुल मिलाकर राशि 6 लाख 33 हजार 246 रूपये प्राप्त हुए ।
दानपेटी से विदेशी नोट जिसमें नेपाल देश के 10 के दो नोट व 2 रू. का एक सिक्का, ईरान देश का 250 रू. का एक नोट, ईडोनेशिया देश का एक सिक्का जिस पर 200 अंकित, कोरिया देश का 100 वोन का एक सिक्का भी निकला, साथ ही चॉदी के छोटे मोटे आयटम लगभग 60, सौने के जैसे घातु लगभग 2 ग्राम प्राप्त हुुई।