
चौमहला । झालावाड़ जिले के चौमहला में मंगलवार को कायस्थ समाज द्वारा कलम दवात की पूजा कर अपने आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की गयी तथा बहनों ने भाईयो को मनवाहर किया।
इस अवसर पर नरसिंग मंदिर गंगधार में पंडित द्वारा चित्रगुप्त भगवान की कथा का वाचन किया गया तथा महाआरती कर प्रशादी वितरण की गयी जिसमें अनन्त नारायण, र्मीश निगम, नवीन निगम, मुंशीलाल सहगल, शिवेंद्र निगम, विनोद निगम, प्रमोद निगम, सुनील निगम, अनिल निगम सहित गंगधार चौमहला के समाज के लोगो ने भाग लिया ।