
झालावाड़ । झालावाड़ जिले की उन्हेल थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुरुवार को ग्राम पंचायत किटिया के सरपंच व सचिव के साथ मारपीट करने व राज्य कार्य में बाधा डालने का पूर्व सरपंच व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उन्हेल थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के किटिया ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश चंद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की ग्राम पंचायत का गांव गुराड़िया देवड़ा में इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है । बुधवार को पूर्व सरपंच कालूसिह व गाँव गुराड़िया देवड़ा के प्रधान सिंह ने मौके पर आकर इंटर लॉकिंग सड़क अन्य जगह बनाने की मांग लेकर मेरे साथ व सचिव के साथ मारपीट की व गाली गलोच किया तथा जाति सूचक शब्दो से अपमानित किया। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को सरपंच रमेशचंद ने थाने पहुंचकर दर्ज करवाई । पुलिस ने बताया की किटिया ग्राम पंचायत के सरपंच रमेशचंद की रिपोर्ट पर किटिया पंचायत के गाँव गुराड़िया देवड़ा प्रधानसिंह पुत्र शंकर सिंह जाती राजपूत व पूर्व सरपंच कालू सिंह पुत्र गंगाराम के खिलाफ राज्य कार्य में बाधा पहुंचाने में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की ।