
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने गौ हत्या पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाए जाने की रविवार को मांग की। भागवत ने भगवान महावीर की जयंती पर आयोजित एक समारोह में कहा कि हम गायों की रक्षा करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी इच्छा है कि संपूर्ण भारतवर्ष में गौवंश की हत्या बंद हो। उन्होंने कहा कि इस कानून को प्रभावी बनाना सरकार की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि जिन राज्य सरकारों में समर्पित स्वयंसेवक हैं, उन राज्य सरकारों ने इसके लिए कानून बनाए हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि यह कानून पूरे देश के लिए बने। भागवत ने कहा कि गौ हत्या के नाम पर किसी भी प्रकार की हिंसा से इस अभियान पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि गायों की रक्षा का प्रयास करने वालों को अपना प्रयास जारी रखना चाहिए।
आरएसएस प्रमुख ने यह भी माना कि राजनीतिक जटिलताओं की वजह से ऐसे कानून को पूरे देश में लागू करने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं जो आपको हिंसा करने को कहे। यह असंभव है। मुझे वश्वास है कि जहां भी आरएसएस के कायज़्कताज़् सत्ता में है, वे स्थानीय जटिलताओं से निपटते हुए उस दिशा में काम करेंगे।
गौरतलब है कि गौरतलब है कि पिछले दिनों अलवर में कुछ गोरक्षकों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर हमला बोल दिया। राजस्थान सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है।