You are here
Home > मनोरंजन जगत > ‘दंगल’ के बाद फिर से हरियाणवी अंदाज में दिखेंगे अपारशक्ति

‘दंगल’ के बाद फिर से हरियाणवी अंदाज में दिखेंगे अपारशक्ति

मुंबई। आमिर खान अभिनीत ‘‘दंगल’’ में हरियाणवी लड़के ओमकार की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अपारशक्ति खुराना एक बार फिर एक वेब सीरीज में हरियाणवी पात्र की भूमिका निभाने जा रहे हैं।‘‘बीआरओ’’ शीषर्क वाली सात एपिसोड की इस श्रृंखला में हरियाणा के दोस्तों की कहानी बतायी जाएगी। अपारशक्ति पंजाब में अन्य कलाकारों के साथ वेब सीरीज के लिए शूटिंग कर रहे हैं। इसमें शमिता शेट्टी, ‘‘बहू हमारी रजनीकांत’’ से पहचान बनाने वाली रिद्धिमा पंडित और गौरव पांडेय भी भूमिकाएं निभा रहे हैं।

अपारशक्ति ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं अच्छे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना चाहता हूं चाहे वह वेब सीरीज हो, एक फिल्म हो या एक थिएटर नाटक। मैंने वेब सीरीज में अपने रोल की तैयारी के तौर पर कई हरियाणवी कार्यक्रम और वीडियो देखे। हरियाणवी पात्र की भूमिका निभाना मेरे लिए आसान है क्योंकि ‘दंगल’ के बाद यह दूसरी बार है।’’ वेब सीरीज जून के पहले सप्ताह में प्रसारित होगी।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top