You are here
Home > खेल > तिब्बत की महिला फुटबॉल टीम को नहीं मिला अमेरिका का वीजा

तिब्बत की महिला फुटबॉल टीम को नहीं मिला अमेरिका का वीजा

डलास। तिब्बत की महिला फुटबॉल टीम को डलास में होने वाले एक टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अमेरिका ने वीजा देने से इंकार कर दिया।

तिब्बती टीम ने 9 से 16 अप्रैल तक डलास कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए यात्रा वीजा के लिए आवेदन किया था लेकिन 16 सदस्यीय टीम को 24 फरवरी को नई दिल्ली स्थित अमेरिका दूतावास में कहा गया कि उनके पास अमेरिका का दौरा करने के लिए कोई उचित कारण नहीं हैं।

दूतावास का दौरा करने वाली इन 16 खिलाड़ियों में से दो को छोड़कर सभी के पास भारतीय पहचान पत्र थे जो कि भारत सरकार ने तिब्बती शरणार्थियों के लिए जारी किए हैं। वे पासपोर्ट का काम करते हैं भले ही वे भारतीय नागरिक के रूप में प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते। मुख्य कोच सहित दो अन्य के पास भारतीय पासपोर्ट है। चार खिलाड़ी नेपाल में रहती हैं और उनके पास नेपाली पासपोर्ट है। उनका काठमांडू में चार फरवरी को साक्षात्कार हुआ था। न्यूजर्सी की रहने वाली तिब्बत टीम की कोच और कार्यकारी निदेशक कैसी चिल्डर्स ने भारत से भेजे गए ई-मेल में कहा कि दूतावास के अधिकारियों ने दस्तावेजों पर गौर नहीं किया और कोई अन्य कारण भी नहीं बताया। इन मामलों में प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत रखा गया था और उन्होंने इस पर अंतिम फैसला नहीं सुना है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top