
नई दिल्ली। टाटा संस जापान की दूरसंचार कंपनी एनटीटी डोकोमो के साथ टेलीकॉम ज्वाइंट वेंचर पर दो साल पुराने विवाद को सुलझाने के लिए तैयार है। इसके लिए वह जापानी कंपनी को 1.18 अरब डॉलर (करीब 7,876 करोड़ रुपए) का भुगतान करने को राजी है।
दिल्ली हाई कोर्ट में मंगलवार को दोनों पक्षों ने इस बाबत आवेदन दाखिल किया है। इसमें कहा गया है कि उन्होंने विवाद को आपस में सुलझाने का फैसला किया है। कोर्ट से विवाद निपटान के लिए बनी सहमति की शर्तों को स्वीकार करने की अपील की गई है। पिछले साल सितंबर में टाटा संस ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करके मुआवजा भुगतान का आदेश रोकने की अपील की थी।
टाटा संस की ओर से जारी ताजा बयान में कहा गया कि लंदन कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन (एलसीआइए) ने 22 जून, 2016 को जापानी कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया था। निर्णय के अनुरूप कंपनी की इस मुआवजे के भुगतान पर एनटीटी डोकोमो के साथ सहमति बन गई है।
नवंबर, 2008 में एनटीटी डोकोमो ने टाटा टेलीसर्विसेज में 26.5 फीसद हिस्सेदारी खरीदी थी। यह सौदा करीब 12,740 करोड़ रुपए में हुआ था। टाटा डोकोमो ब्रांड के तहत एनटीटी डोकोमो सेवाओं की पेशकश कर रही है। टाटा संस और उसके बर्खास्त हुए चेयरमैन साइरस मिस्त्री के बीच विवाद के प्रमुख मुद्दों में से एक डोकोमो का मसला भी था।