
न्यूयॉर्क। अपनी खूबसूरती के चलते फैंस के दिलों पर राज करने वाली टेनिस स्टार्स यूजिन बुचार्ड, सेरेना विलियम्स और केरोलिन वोज्नियाकी ने एक स्पोर्ट्स मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया।
खूबसूरत लोकेशंस पर मैगजीन स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के लिए यह फोटोशूट कराया गया। इस फोटोशूट में इन तीनों टेनिस सनसनियों ने टॉपलेस और न्यूड होकर फोटो खिंचवाए। वैसे इन फोटोज में इन्होंने हाथों से शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को ढंक रखा है।
सेरेना, बुचार्ड और वोज्नियाकी ने इस फोटोशूट को बहुत एन्जॉय किया और उन्होंने इसके कुछ फोटोज को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर भी किया।
इस मैगजीन ने सेरेना और बुचार्ड का वीडियो भी शूट किया, जिसे उनसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर किया।
दिग्गज महिला टेनिस स्टार समय-समय पर विभिन्न मैगजीन के लिए इस तरह के फोटोशूट करती रही हैं।