You are here
Home > राज्य और शहर > टीआई एमपीसिंह परिहार के नेतृत्व में मिली सफलता

टीआई एमपीसिंह परिहार के नेतृत्व में मिली सफलता

रतलाम-जावरा फोरलेन रोड़ पर ट्रक कटिंग करने वाले 2 कंजर गिरफ्तार, लाखों का माल जप्त

जावरा । विगत दिनों रतलाम-जावरा फोरलेन रोड़ पर लगातार ट्रक कटिंग की वारदातें हो रही थी । बदमाशों द्वारा महंगा माल ले जाने वाले रोड़ पर चलते कंटेनरों की सीलें तोड़कर वारदातें की जा रही थी । रिपोर्ट होने पर थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर अपराध क्रमांक 72/17 व 78/17 धारा 379 भादवि में प्रकरण पंजीबद्ध कर सतत विवेचना की जा रही थी ।
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित सिंह के निर्देशन में, प्रशिक्षु आईपीएस दीपक कुमार शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक जावरा के मार्गदर्शन में थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के थाना प्रभारी एमपी सिंह परिहार के नेतृत्व में उनि आरएस बैस के साथ फोर्स के द्वारा लगातार संदिग्धों की जांच व दबिश की कार्यवाही की जा रही थी । इसी तारतम्य में दिनांक 8 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक कटिंग की वारदातों में ग्राम उकेड़िया कंजर डेरो के जगदीश व देवेन्द्र तथा अरूण कंजार द्वारा ये वारदातें की जा सकती है  । इसी आधार पर उकेड़िया डेरो पर दबिश देने पर जगदीश पिता रंजन कंजर उम्र 26 साल और उसका साथी देवेन्द्र पिता भंवरलाल कंजर उम्र 24 साल निवासीयान उकेड़िया कंजर डेरों में तलाश करने पर पुलिस को देखकर भागे जिनको पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खेतों में पीछा कर धरदबोचा इनमें अरूण कंजर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका। जगदीश कंजरव देवेन्द्र कंजर ने अरूण के साथ उपरोक्त वारदातें करना स्वीकार किया व इनके कब्जे से 50 टीवीएस कंपनी के मोटरसायकिल के टायर, 50 ट्यूब व 5 कार्टूनों में भरे हुए एमवे कंपनी के टूथपेस्ट जो की बहुत महंगे है जप्त किए गए है । कुल जप्त माल की कीमत करीब लाखों में है । इन अपराधियों की गिरफ्तारियों से निश्चित रूप से हाईवे पर ट्रक कटिंग की वारदातों पर अंकुश लगेगा । गिरफ्तार आरोपियों से अन्य ट्रक कटिंग की वारदातों में पूछताछ जारी है और माल बरामद होने की संभावना है ।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह परिहार, उनि आर एस बैस, पउनि जितेन्द्र सिंह कनेश, पउनि आनंद बागवान, प्रआर अशोक चौहान, प्रआर सीताराम, आरक्षक जगबीर सिंह, आरक्षक राजसिंह, आरक्षक दिनेश तोमर, आरक्षक चालक मनोज भट्ट राजेश सेंगर, आरक्षक होकमसिंह, आरक्षक चेनराम पाटीदार, आरक्षक नितीन डामोर का विशेष योगदान रहा ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top