
मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने आज अपने बेटे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने बाप का नहीं हुआ वह और किसी का क्या होगा। मुलायम ने मैनपुरी में कहा कि अखिलेश को मैंने ही मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन बेटे ने अपने चाचा को ही मंत्री पद से हटा दिया। मुलायम ने कहा कि मेरा इतना अपमान कभी नहीं हुआ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सपा की करारी हार के बाद मुलायम का यह बड़ा बयान सामने आया है। चुनाव परिणाम के तत्काल बाद मुलायम ने कहा था कि हार जीत होती रहती है और कोई एक कारण नहीं होता हार का।