You are here
Home > देश > जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में तीन तलाक पर नहीं बोलने दिया गया: शाजिया

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में तीन तलाक पर नहीं बोलने दिया गया: शाजिया

लखनऊ/महाराजगंज : यूपी में छठवें चरण के मतदान से पहले महाराजगंज में पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने यूपी के सीएम अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा. यूपी सरकार की वेबसाइट को लेकर भी पीएम मोदी ने अखिलेश पर हमला बोला है.

वेबसाइट में बताया गया है कि “Life in Uttar Pardesh is Short”

पीएम मोदी ने बताया कि यूपी सरकार की वेबसाइट में बताया गया है कि “Life in Uttar Pardesh is Short”. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि यूपी सरकार की वेबसाइट पर ये भी लिखा है कि ‘उत्तर प्रदेश की हालात अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान जैसी है’. पीएम मोदी ने कहा कि ‘ये चुनाव गरीबों के हक़ का, अपराध और शोषण से मुक्ति का, भेदभाव से मुक्ति का और सबको समान अवसर उपलब्ध कराने का है.’

Modi_Website

आंकड़े बता रहे हैं कि देश के विकास पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा

इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आंकड़े बता रहे हैं कि नोटबंदी का देश के विकास पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़े सिर्फ आंकड़े नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों के परिश्रम की कहानी है. साथ ही पीएम ने कहा कि हिंदुस्तान दुनिया का सबसे ज्यादा आर्थिक विकास करने वाला देश बन गया है.

बेहाल कहने वाले और बेहाल करने वाले आपस में मिल गए हैं

यूपी में सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी को बेहाल कहने वाले और बेहाल करने वाले आपस में मिल गए हैं. अब दोनों मिलकर यूपी को बेहाल करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने मायावती पर पर भी निशाना साधा और कहा कि उत्तर प्रदेश में कभी बुआ, कभी भतीजा और कभी भतीजे के पिता शासन करते रहे हैं, लेकिन विकास का कोई काम नहीं हुआ.

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top