
जम्मू। पाकिस्तान की तरफ से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन और घुसपैठ लगातार जारी है। इस बीच सेना ने जम्मू के कुपवाड़ा में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया है। सोमवार सुबह कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना ने 4 आतंकियों को घुसपैठ की कोशिश के दौरान मार गिराया।
खबर है कि इन्हे घुसपैठ के लिए पाक सेना मदद कर रही ती। इसके बाद एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रविवार रात घुसपैठियों का एक दल घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। सीमा पर तैनात जवान इससे अलर्ट हो गए और सामने से फायरिंग शुरू हो गई। इसका जवाब देते हुए जवानों ने भी फायरिंग की जिसमें चार को मार गिराया गया है।
फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।