
आक्रोशित महिलाओं ने लिया शिवम गली में सड़क बनाने का संकल्प
प्रतापगढ़ । छोटीसादड़ी शहर के वार्ड नंबर 7 हिंदू चौराहा स्थित शिवम गली में नगर पालिका प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण कार्य नहीं कराने पर आक्रोशित महिलाओं ने चंदा इकट्ठा कर स्वयं शिवम गली में सड़क निर्माण कराने का संकल्प लिया है। ग्रहणी शोभना औदिच्य ने बताया कि शिवम गली में विगत 20 वर्षा से लंबित पेयजल की गहन समस्या को देखते हुए जलदाय विभाग द्वारा पाइप लाइन तो बिछा दी गई मगर सड़क मरम्मत करना मुनासिब नहीं समझा जिससे महिलाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है । जलदाय विभाग द्वारा दिसंबर माह में पाइप लाइन का कार्य पूर्ण करा दिया गया मगर कार्य के दौरान गली का पूरा पट्टी पठार सड़क टूटफूट होकर खस्ताहाल हो गया है जिस से वृद्ध महिलाएं एवं बच्चे गिर कर आए दिन चोटिल हो रहे है । इस बारे में मोहल्लेवासियों ने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों एवं नगर पालिका प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को लिखित एवं मौखिक में कई बार अवगत करवाया लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं खस्ताहाल मार्ग में पड़े टूटे फूटे फर्स से आए दिन वृद्ध माताएं एवं बच्चो भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस गहन समस्या से शिवम गली की नारी शक्तियों ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेकर पट्टी पठार सड़क को स्वयं चंदा इकट्ठा कर निर्माण कार्य कराने का संकल्प लिया है । विगत 6 माह से वार्ड 7 के महिलाओं एवं पुरुष द्वारा जलदाय विाग एवं नगर पालिका कार्यालय के दफ्तरों में चक्कर काटने के बावजूद भी शिवम गली में सड़क निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे मोहल्ले वासियों में पालिका प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है ।
शिवम गली की ग्रहणी आशा नाहर, रामकन्या कुमावत, हंसराज देवी उपाध्याय, सुनीता नाहर, सुनीता औदिच्य और उिŸाष्ठ भारत के अरविन्द औदिच्य और अरविंद नाहर, अजीत नाहर, श्याम लाल कुमावत, गौरव उपाध्याय, पंकज उपाध्याय, सुमित कुमावत आदि ने स्वयं चंदा इकट्ठा कर सड़क निर्माण कार्य करने का संकल्प लिया है ।
दूसरी और यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी छोटीसादड़ी शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना देख रहे हैं वही सपना नगर पालिका प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की अकर्मण्यता के कारण शहर में खोखला साबित हो रहा है । पूरे शहर में पालिका द्वारा बनाई जा रही सड़कों में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग भी किया जा रहा था जिसका पार्षदों द्वारा विरोध भी किया गया था । शिवम गली में आक्रोशित नारी शक्ति ने कहा कि सरकार के पास हमारी गली में सड़क बनाने का पैसा नहीं है तो हम स्वयं हमारी गली मैं चंदा इकट्ठा कर सड़क का निर्माण कार्य करवा कर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को अवगत कराएंगे
इस बारे में इनका कहना
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जयदेव सिंह राठौड़ ने मंदसौर संदेश को दुरभाष पर बताया कि अभी मैं उदयपुर मीटिंग में हूं छोटी सादड़ी आकर मामला देखता हूं ।