You are here
Home > राज्य और शहर > छह दिन पूर्व चोरी गया ट्रेक्टर जावरा पुलिस ने बरामद किया

छह दिन पूर्व चोरी गया ट्रेक्टर जावरा पुलिस ने बरामद किया

जावरा । रतलाम जिले के औद्योगिक क्षेत्र जावरा के टीआई एमपी सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस ने छह दिन पूर्व खेत पर से चोरी गए महिन्द्रा कंपनी के एक ट्रेक्टर को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 मार्च को कृषि मण्डी के सामने स्थित खेत पर फरियादी सत्यनारायण तेली निवासी अर्नियापीथा ने अपना ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 14 के 7601 महिन्द्र डीआई 275 खड़ा किया था । रात्रि में कोई अज्ञात बदमाश ट्रेक्टर को चुरा ले गया । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 99/17 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई थी ।
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित सिंह के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला (आईपीएस) के मार्गइदर्शन में टीआई औद्योगिक क्षेत्र जावरा एम.पी.सिंह परिहार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें उपनिरीक्षक एम एल डाबर, प्र्रआर दिनेश सिंह दौरिया, आरक्षक हर्षवर्धन सिंह, आरक्षक चैनराम पाटीदार, महिला आरक्षक आशा धाकड़ को रखा गया । प्रारंभ से ही सूत्रों से ज्ञात हो रहा था कि वारदात राजस्थान के कंजरो द्वारा की जा सकती है । इसी तारतम्य में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि इस वारदात में भेरू कंजर निवासी टोकड़ा (राजस्थान) व उसके भाई व साथियों का हाथ हो सकता है । संदिग्ध भेरू कंजर की तलाश के दौरान ग्राम बामनखेड़ी में भेरू की टापरी से मिली उसकी औरत शारदा बाई से पूछताछ के दौरान उक्त ट्रेक्टर उसके पति भेरू व उसके साथियोंद्वारा लाना और शारदा बाई ने मिलकर जंगल में एक नाले में छुपाना बताया ।
शारदा बाई पति भेरू कंजर निवासी टोकड़ा हाल मुकान बामनखेड़ी ने यह जानते हुए भी कि ट्रेक्टर चोरी का है, चोरी का माल छुपाने व इधर-उधर करने में मदद की इसलिए प्रकरण में धारा 144 भादवि बढ़ाई जाकर शारदा बाई कंजर को गिरफ्तार किया जाकर उसकी निशादेही पर चोरी गया ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 14 के 7601 महिन्द्र डीआई 275 कीमत 2.5 लाख रूपये का जप्त किया गया । उपरोक्त कार्यवाही से निश्चित रूप से कंजरों द्वारा की जाने वाली वारदातों पर अंकुश लगेगा ।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में टीआई एमपी सिंह परिहार, उनि एम एल डाबर, सउनि टीएम सांखला, प्रआर दिनेश सिंह भदोरिया, प्रआर सीताराम तेनीवार, आरक्षक हर्षवर्धन सिंह, आरक्षक चैनराम पाटीदार, आरक्षक नितीन डामोर, आरक्षक हेमंत पुरोहित, आरक्षक खीमसिंह, महिला आरक्षक आशा धाकड़ का विशेष योगदान रहा ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top