
मंदसौर । मंदसौर जिले के गरोठ में गुरुवार शाम को सड़क पर चलती हुई एक पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक झालावाड़ जिले के पाटन निवासी एक व्यक्ति का पिकअप वाहन बकरे बकरीया छोड़ने गरोठ आया था जो वापस जा रहा था कि शाम 5 बजे के करीब बोलिया मार्ग पर कालाखेड़ा ग्राम के निकट चलते वाहन में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर थाने से 100 डायल वाहन से उपनिरीक्षक योगेन्द्र मंडलोई, सहायक उप निरीक्षक एमएल चौहान आरक्षक घनश्याम भैसनिया व चालक सर्वेश रसाल मोके पर पहुचे और ग्राम वासियों के सहयोग से पानी का टेंकर मंगा कर जलती पिकअप की आग पर काबू पाया ।
रेत परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर व एक डंपर जप्त
खनिज विभाग ने गुरुवार को गरोठ में रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक डंपर व दो ट्रैक्टर जप्त किए हैं। विाग के निरीक्षक बृजेंद्रसिंह डाबर ने बताया की रेत से भरा हुआ डंपर दो ट्रेक्टर ट्राली जप्त करने की कार्रवाई की है । सूत्रों के अनुसार पता चला है कि डंपर क्षेत्र के एक भाजपा नेता का है ।