You are here
Home > राज्य और शहर > गरोठ क्षेत्र में 20 करोड़ के बकाया बिल

गरोठ क्षेत्र में 20 करोड़ के बकाया बिल

एस.ए.एफ. जवानों की उपस्थिति में हो रही है कुर्की

मंदसौर । मंदसौर जिले की विद्युत वितरण कंपनी गरोठ द्वारा दिनांक 18.03.17  को बकायादार एवं विद्युत चोरी डायरेक्ट करते हुए उपभोक्ताओं पर कार्यवाही की गई ।
दलसिंह बिहारी बंजारा ग्राम चौका का डेरा के रू. 11149, तेजा परथा बंजारा पर बकाया रू. 14109, गब्बा मांगु ग्राम बगाडा का डेरा बकाया रू. 11499, जगदीश हजारी ग्राम खिंची का डेरा बकाया रू. 13264, रणजीतसिंह रामसिंह ग्राम खिची का डेरा बकया रू. 9313 रू. , जीया बिहारी बंजारा ग्राम पाल का डेरा रू. 18875 रू. बकाया होने पर, रोडू लखन बंजारा ग्राम बगाडा का डेरा रू. 5414, मांगीलाल अमरा ग्राम ढाबा रू. 9672 बकाया होने पर इन सभी उपभोक्ताओं की मोटर सायकल जप्त की गयी एवं सब्बा चतरा बंजारा ग्राम पाल का डेरा रू. 14726 बकाया होने पर 1 एलईडी टीवी, इनडेक्शन चुल्हा, नग्गा चतरा बंजारा पाल का डेरा रू. 15752 बकाया होने पर 1 फ्रीज, तेजा दुर्गा बंजारा सोहन बर्डी रू. 8990 बकाया होने पर 5 एचपी की पानी की मोटर जप्त की गयी ।
गब्बा मांगू बगाडा का डेरा एवं रोडू लखन बंजारा बगाडा का डेरा ने मौके पर बकाया राशि जमा करने पर जप्त मोटर सायकल वापस दे दी गयी। उक्त कार्यवाही अरविंद कुमार सिंह कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री उपसंाग के.सी.कामरिया, कनिष्ठ यंत्री बरखेडा गंगासा मंजेश कुमार मिश्रा एवं लाईन कर्मचारीयों एवं 15 लेबर श्रमिकों द्वारा की गयी।
गरोठ संाग में वर्तमान स्थिति में 9 करोड रूपये कृषि एवं 11 करोड रू. घरेलू एवं अन्य श्रेणीयों में बकाया हैं । उक्त कार्यवाही एस.ए.एफ जवानों की उपस्थिति मे की जा रही है । आगे भी निरन्तर जारी रहेगी ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top