
केरल । भारतीय उपमहाद्वीप में मौसमी बारिश लाने वाला दक्षिण पश्चिमी मॉनसून अपने सामान्य समय से दो दिन पूर्व आज केरल एवं पूर्वोत्तर पहुंचा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक केजे रमेश ने कहा कि चक्रवात ‘मोरा’ के कारण मॉनसून पूर्वोत्तर भी पहुंच गया है। चक्रवात मोरा के कारण मॉनसून समय से पहले पहुंचा।
केरल तट पर मॉनसून सामान्यत: एक जून को पहुंचता है। मॉनसून के केरल तट पर पहुंचने के साथ ही देश में इसका आधिकारिक आगमन हो जाता है। इस साल मॉनसून अपनी निर्धारित तिथि से दो दिन पहले पहुंचा है।