You are here
Home > व्यापार > एयर इंडिया के विनिवेश में रुचि दिखाई इंडिगो ने: अधिकारी

एयर इंडिया के विनिवेश में रुचि दिखाई इंडिगो ने: अधिकारी

निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी इंडिगो ने एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अधिग्रहण में रुचि दिखाते हुए नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखा है। नागर विमानन सचिव आरएन चौबे ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, इंडिगो ने एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया में रुचि दिखाते हुए पत्र (ईओआई) लिखा है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र की इस विमानन कंपनी में विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दी। इसके तौर तरीकों पर विचार के लिए मंत्रियों का एक समूह बनाया जाएगा।

इंडिगो ने कहा है कि वह एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय परिचालन व इसकी इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस को खरीदने में रुचि रखेगी। इंडिगो के अध्यक्ष आदित्य घोष ने पत्र में कहा है- अगर यह संभव नहीं होता है तो वह एयर इंडिया के घरेलू परिचालन सहित समूचे परिचालन को खरीदना चाहेगी। अधिकारियों ने कहा है कि नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू को यह पत्र बुधवार के मंत्रिमंडलीय फैसले के बाद भेजा गया है। नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया, अनेक अन्य निजी कंपनियों ने हमसे संपर्क किया था। लेकिन वह सब अनौचारिक बातें थीं। केवल इंडिगो न ही औपचारिक ईओआई पेश की है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top