
ड्रीम्ज प्रोडक्शन की तरफ से आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडिया कांटेस्ट-2017 में शहर की सिमरन तिवारी ने मिस इंडिया का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता के ऑडिशन अक्टूबर 2016 में शुरू हुए थे। देश के 36 शहरों में आयोजित ऑडिशन के बाद फाइनल के लिए 36 लड़कियों और 45 लड़कों का चयन हुआ था।
दिल्ली में आयोजित ग्रांड फिनाले में सिमरन ने सभी लड़कियों को हराते हुए जीत का ताज अपने नाम किया। फिनाले में जज के तौर पर फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया उर्वर्शी रौतेला, फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर, अभिनेता रणविजय मौजूद थे।
सिमरन ने बताया कि खिताब जीतने के बाद उनका अगला पड़ाव फेमिना मिस इंडिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता की तरह बनना चाहती हैं। उनके पिता इंदौर पुलिस विभाग से हैं, वह जहां भी जाते हैं, लोग उनका सम्मान करते हैं। वह चाहती हैं कि वह भी जहां जाएं लोग उनका सम्मान करें।