
नई दिल्ली । उत्तरप्रदेश की सत्ता योगी आदित्यनाथ के हाथ में आ गई है तो वही आज मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार संसद आए और प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करी । समझा जाता है कि मुख्यमंत्री ने राज्य में मंत्रियों सौंपे जाने वाले दायित्व के संबंध में चर्चा की। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश की विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया गया। पीएम मोदी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद संभालने की शुभकामनाए दीं।
इसके पहले योगी आदित्यनाथ ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ भी चाय पर चर्चा करी । इस अवसर पर वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और संतोष गंगवार भी मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में लघु और सीमांत किसानों के कृषि ऋण माफ करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री का राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भी मिलने का कार्यक्रम है।
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद योगी दोपहर 2:55 पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे । पीएम मोदी और शाह से मुलाकात में यूपी कैबिनेट में मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी ।