You are here
Home > राज्य और शहर > आज की युवा पीढ़ी को सही राह चुनना चाहिए-श्रीमती गोस्वामी

आज की युवा पीढ़ी को सही राह चुनना चाहिए-श्रीमती गोस्वामी

महाविद्यालय में 3861 विद्यार्थियों को र्स्माटफोन वितरित

मंदसौर । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जिस उद्देश्य को लेकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को निःशुल्क रुप से र्स्माटफोन दिये जाने की योजना चलायी है उस योजना पर विद्यार्थीगण खरा उतरे और सकारात्मक रुप से र्स्माटफोन के जो लाभ है वे लाभ उठाते हुए अच्छी पढ़ाई कर अपना व परिवार का नाम रोशन करें । उक्त विचार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी ने पीजी कॉलेज मंदसौर में आयोजित मुख्यमंत्री छात्र स्मार्ट फोन वितरण समारोह में व्यक्त किए  ।
श्रीमती गोस्वामी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ि को सही राह चुनना चाहिये सही राह पर चलने वाला व्यक्ति जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हमेशा अग्रणी पंक्ति पर पहुँचता है ।  समारोह में वर्ष 2015-16 में प्रवेश पाने वाले 3861 विद्यार्थियों को र्स्माटफोन वितरित किये गये ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top