
ट्रेप का पता चलते ही टॉयलेट में फेंक दी थी राशि
जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक दल ने राजस्थान विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर को 40 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक के सहायक पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर महिपाल सिंह ने यह राशि परिवादी छात्र से पीएचडी के बिल पास कराने के एवज में ली थी।
उन्होंने बताया कि प्रोफेसर ने एसीबी टीम को देखकर रिश्वत की राशि अपने आवास के शौचालय में डाल दी थी जिसे एसीबी ने तत्काल बाहर निकालवा दी।
प्रोफेसर ने छात्र से पीएचडी के बिलों को पास करने के एवज में 50 हजार रूपए की राशि मांगी थी जिस पर परिवादी ने 10 हजार रूपए पहले दे दिए थे।
बुधवार को जब परिवादी शेष 40 हजार रूपए दे रहा था तब टीम ने उसे दबोच लिया। प्रोफेसर के खिलाफ रिश्वत लेने के अलावा भारतीय मुद्रा का अपमान करने का मामला भी दर्ज किया जाएगा।