
महिला दिवस से चंद दिन पहले अमिताभ बच्चन ने जेंडर एक्विलिटी पर बात की है। उन्होंने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है जो चर्चा में आ गया है।
ट्वीट चर्चा में शायद इसलिए भी है कि महानायक ने पहली बार अपनी मौत का जिक्र करते हुए कुछ कहा है।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की है जहां उनके हाथ में एक पेपर है जिसपर उन्होंने जेंडर एक्विलिटी का एक बेहतरीन उदहारण दिया है। अमिताभ ने लिखा है ‘ मेरी मौत के बाद मेरी जायदाद का बराबर का हिस्सा होगा जो बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक में बांटा जाएगा।’
जेंडर एक्विलिटी पर पहले भी अमिताभ बात करते रहे हैं लेकिन इस तरह का संदेश पहली बार दिया है। वैसे बुधवार उनके लिए काफी खास गुजरा। उनकी हिट फ्रेंचाइज ‘सरकार’ की तीसरी कड़ी का ट्रेलर कल जारी हुआ। रिलीज होते ही यह वायरल हुआ और अमिताभ की खूब तारीफ हुई। राम गोपाल वर्मा की यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है। इसमें अमिताभ के साथ अमित साध, रोनित राॅय, यामी गौतम, मनोज बाजपेई जैसे कई कलाकार हैं