You are here
Home > राज्य और शहर > अटेर और बांधवगढ़ में 21 हजार से अधिक लायसेंसी हथियार जमा

अटेर और बांधवगढ़ में 21 हजार से अधिक लायसेंसी हथियार जमा

भोपाल । भिण्ड जिले के अटेर एवं उमरिया के बांधवगढ़ विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए अब तक 21 हजार 289 लायसेंसी शस्त्र जमा करवाये जा चुके है। बिना लायसेंस के 89 अवैध हथियार की बरामदगी की जा चुकी है।

सीआरपीसी की विभिन्न धारा के 2306 प्रकरण में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर 1443 व्यक्तियों को बाउंड ओवर किया जा चुका है। निर्वाचन क्षेत्रों में 201 गैर जमानती वारंट की तामीली करवाई जा चुकी है।

सुरक्षा को देखते हुए 16 पुलिस नाके स्थापित किये गये है। गड़बड़ी वाले 25 वल्नरेबल हेमलेट को चिन्हित किया गया है। आदर्श आचरण संहिता का पालन करवाते हुए संपत्ति विरूपण अधिनियम की कार्रवाई में अटेर में 614 और बाँधवगढ़ में 89 सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति पर वॉल पेंटिंग, पोस्टर, बैनर आदि जब्त किये गये।

आबकारी अमले ने 16 छापे की कार्रवाई में 44 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की। अटेर में 18 एवं बाँधवगढ़ में 26 बल्क लीटर शराब की जब्ती हुई। छापे की कार्रवाई में 16 प्रकरण में 14 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top